Bokaro: जिले के माराफारी थाना क्षेत्र में सुसाइड की घटना हुई है. एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. घटना रितुडीह में हुई है. मृतक की पहचान संदीप कुमार उर्फ मिट्ठू के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति">https://lagatar.in/presidential-election-nda-candidate-draupadi-murmu-arrives-at-cms-residence-meet-jmm-supremo-shibu-soren/">राष्ट्रपति
चुनाव : JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने पहुंची CM आवास पहुंची NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू मृतक के पिता उतमचंद्र प्रसाद के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि पूरा परिवार एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया था. इस बीच युवक ने गले मे गमछा बांधकर छत की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने इस मामले की छानबीन की. लेकिन किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिल पाया है. दूसरी ओर परिजनों से पूछताछ में आत्महत्या का कोई ठोस वजह भी सामने नहीं आयी है. इसे भी पढ़ें- द्रौपदी">https://lagatar.in/draupadi-had-asked-the-pm-whether-i-am-eligible-for-the-post-of-president-then-modi-said-the-constitution-will-show-you-the-way/">द्रौपदी
ने पीएम से पूछा था क्या मैं राष्ट्रपति पद के लायक हूं, तब मोदी बोले थे- संविधान आपको रास्ता दिखायेगा [wpse_comments_template]
बोकारो: माराफारी में युवक ने की सुसाइड, यूडी केस दर्ज

Leave a Comment