Search

बोकारो : जरीडीह में बस के धक्के से युवक की मौत, मुआवजा के लिए थाना का घेराव

Jaridih (Bokaro) :  बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह फोरलेन चौक पर रविवार की देर रात बस की चपेट में आकर बाइक एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म निवासी 30 वर्षीय केशर अंसारी के रूप में हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार, रांची से चिलगड्डा लौटने के क्रम में मुक्तेश्वरी नामक बस (संख्या जेएच 02 वाई 6046) ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनाथल पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल बोकारो भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बस बहादुरपुर से चिलगड्डा जा रही थी. मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन व सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को जरीडीह थाने का घेराव कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर राज्य के मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र प्रसाद महतो थाना पहुंचे और बस मालिक से वार्ता कर परिवार को मुआवजा व सरकारी लाभ दिलवाने की पहल की. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/16-cyber-criminals-arrested-in-bokaro-45-mobiles-and-fake-notes-recovered/">बोकारो

में साइबर 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 45 मोबाइल व नकली नोट बरामद 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp