Search

बोकारो : पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, शक की सुई दोस्तों पर

BOKARO : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइड स्थित पुनर्वास क्षेत्र में हरि मंदिर परिसर से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान जयदेव पांडेय के रूप में की गई है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या पत्थर से कूचकर की गई. हत्या के शक की सुई उसके दो दोस्तों पर ही घूम रही है. पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों किंतु गोराई एवं गोविंद बाउरी को हिरासत में लिया है. दोनों दोस्तों के साथ मृतक हरि मंदिर परिसर पहुंचा था पुलिस के मुताबिक मृतक अपने दोनों दोस्तों के साथ हरि मंदिर पहुंचा, जहां शराब पीने के बाद आपस में कहासुनी हुई. आशंका है कि दोनों दोस्तों ने ही विवाद के बाद उसकी हत्या की हो. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्याकांड के बाद चास मुफस्सिल पुलिस पर सवालों के बौछार लग रहे हैं. एक सप्ताह में इस इलाके में तीन हत्याएं हुई है. http://Bermo:

Elephant orgy in Gomia, slammed the young man to death">यह भी पढ़ें : बेरमो : गोमिया में हाथी का तांडव, युवक को पटक-पटककर मार डाला [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp