Bokaro : बोकारो के सेक्टर-2 ए में इस्पात विद्यालय मैदान के पास एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. गुरुवार को मैदान में टहलने आए लोगों की नजर शव पड़ी. सभी हतप्रभ रह गए. लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद किया है. पुलिस फॉरेंसिक टीम के सहारे जांच में जुटी है. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी. सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि युवक की दूसरी जगह हत्या कर शव को मैदान में फेंक दिया गया है.
[wpse_comments_template]