Kathara (Bokaro) : कथारा ओपी थाना क्षेत्र के झिरकी रविदास टोला में सोमवार को धारदार हथियार से हमला कर एक युवक मनीष कुमार (25 वर्ष) की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने दिन के दो से तीन बजे के बीच उसके घर पहुंचकर घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही कथारा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपत युवक को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की गर्दन की बाईं तरफ व सिर पर जख्म के निशान हैं. जवान बेटे की हत्या से घर में मातम छा गया. पिता जुगेश्वर रविदास कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. बताया गया कि मनीष कुमार सुबह करीब सात बजे घर लौटा था. वह अपने पुराने आवास में खाना खाकर पास स्थित नए घर में सोने की बात कह कर चला गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे टोला के लोग सहमे हुए हैं. घटना के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है. बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, केएन पाठक, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. परिजनों से भी पूछताछा की. हमलावरों की पहंचान के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : हरिहरपुर में मवेशी लदा स्कार्पियो जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार