Ranchi : छठ महापर्व के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शनिवार को बोकारो जोनल आईजी सुनील भास्कर ने समीक्षा बैठक की. आईजी ने बोकारो जोन के सभी एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की.
समीक्षा बैठक के दौरान आईजी ने छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रमुख निर्देश एवं सुरक्षात्मक उपाय
बैठक के दौरान आईजी जिले के एसपी को निर्देश दिया कि छठ पर्व के लिए प्रतिनियुक्त किए जाने वाले सभी बलों को उनके कर्तव्य और जिम्मेदारियों के बारे में अवश्य ब्रीफ किया जाए.
साथ ही संवेदनशील स्थलों पर तैनात दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति लाठी, हेलमेट, शिल्ड जैसे सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ करना सुनिश्चित किया जाए.
इसके अलावा आईजी ने कहा कि छठ घाटों की ओर जाने वाले मार्गों का सैनिटाइजेशन (साफ-सफाई) पूर्व से कराया जाए. इसके अतिरिक्त, व्रतियों के आने-जाने वाले मार्गों तथा छठ घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

Leave a Comment