शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेजा
Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में शनिवार को कमरे में युवक की लटकती लाश मिली. घटना बालीडीह के मटकमटोला स्थित राजेंद्रनगर की है. 20 वर्षीय मृतक का नाम सुपलचंद नाग है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया.
तनाव में था युवक
पुलिस ने इस घटना के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताया है. हालांकि घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. कहा कि सुपलचंद नाग की घर में पंखे से लटकती लाश मिली. पास में ही एक चौकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस परिजनों से भी जानकारी प्राप्त करने में लगी है. परिजनों के मुताबिक युवक किसी मामले को लेकर तनाव में था. इस मामले पर पुलिस की जांच जारी है.

Leave a Comment