Ranchi: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 10वीं के 15 स्टेट टॉपरों में से छह बोकारो जिले के हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये 15 स्टेट टॉपरों में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रामरुद्रा के पांच और सीएल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नवाडीह के एक स्टूडेंट का नाम शामिल है. स्टेट टॉपरों की सूची में बोकारो की भागीदारी 40 प्रतिशत होने की वजह से स्कूल और जिले में खुशी की लहर है. टॉपरों की सूची में शामिल छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उपायुक्त विजया जाधव के प्रति आभार व्यक्त किया है. उपायुक्त ने स्कूल के बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षकों की अहम भूमिका की सराहना की है. 1- अभय कुमार, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 95.4 फीसदी. 2- अविनव गुप्ता, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 95.4 फीसदी. 3- प्रियंका कुमारी, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 94.2 फीसदी. 4- खुशी कुमारी, सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस गर्ल्स नावाडीह बोकारो, 93 फीसदी. 5- प्रज्ञा कुमारी, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 92.6 फीसदी. 6- संजु झुरियात, सीएम एसओई रामरूद्रा बोकारो – 91.2 फीसदी. इसे भी पढ़ें - RJD">https://lagatar.in/rjds-sharp-attack-released-a-poster-and-called-vijay-sinha-a-fool/">RJD
का विजय सिन्हा पर तीखा हमला, पोस्टर जारी कर बुड़बक-घोंचू कहा

10वीं के स्टेट टॉपरों में बोकारो की भागीदारी 40 प्रतिशत
