Bokaro : बोकारो के सेक्टर 12 निवासी अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद सिंह का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. 68 वर्षीय विश्वनाथ प्रसाद सिंह लंबे समय से असाध्य बीमारी से पीड़ित थे. उनका अंतिम संस्कार गरगा श्मशान घाट पर किया गया. उनके निधन पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने शुक्रवार को बोकारो सिविल कोर्ट परिसर में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी. एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल मेंबर रणजीत गिरि ने कहा कि स्व. विश्वनाथ प्रसाद सिंह के सम्मान में बोकारो सिविल कोर्ट के सभी अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखा.
विश्वनाथ प्रसाद सिंह बोकारो कोर्ट में वर्ष 1999 से वकालत कर रहे थे. उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. शोकसभा में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, संजय कुमार प्रसाद, अतुल कुमार, अशोक कुमार महथा, नरेश महतो, शंकर डे, धुर्वेश्वर मंडल, राणा प्रताप शर्मा, संजीत महतो, विष्णु चरण महाराज, नीतीश नंदी, राजेश कुमार, अंकित ओझा, प्रेरणा पांडेय, जीतेंद्र कुमार, अंजनी चौधरी, विजय कुमार, ओमप्रकाश लाल, चंदन कुमार, कृष्ण देव प्रसाद, विकास कुमार, राज श्री, दीपिका सिंह, संजीत कुमार सिंह, सुमन वर्मा, विकास प्रजापति, मो हसनैन आलम, वंशिका सहाय, दीप्ति सिंह, रीना कुमारी, अरूप चक्रवर्ती, इंद्रनील चटर्जी, सुभाष चक्रवर्ती उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : विधायक सुरेश बैठा के खिलाफ राज्य सेवा के अफसरों ने खोला मोर्चा, स्पीकर से मिलकर जताई नराजगी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3