Search

तरगा में बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर, बोलेरोसवार 5 की स्थिति गंभीर

Simdega: सिमडेगा राउरकेला एनएच 143 पर तरगा के पास राउरकेला जाती बोलेरो (JH01BH 8209) की एक ट्रेलर के साथ जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बोलेरो में सवार सभी सात लोग घायल हो गए. इसे भी पढ़ें-खुल">https://lagatar.in/all-shops-opened-june-10-desertion-seen-in-the-morning-crowded-in-the-evening/86357/">खुल

गयीं सभी दुकानें, सुबह में दिखी वीरानी, शाम में खचाखच भीड़

पांच गंभीर घायल सदर अस्पताल भेजे गए

घटना की जानकारी मिलते हीं बांसजोर ओपी प्रभारी अरूण कुमार तुरंत घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि घायलों में पांच की हालत ज्यादा गंभीर दिखी. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं दो लोगों को मामूली चोटें लगी हैं. उनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. पुलिस बोलेरो और ट्रेलर को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp