घटना को लेकर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही बोलेरो की महाकुंभ से वाराणसी के लिए लौट रही बस से टक्कर हो गयी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है. आगे की प्रक्रिया अभी जारी है.
महाकुंभ जा रही बोलेरो की बस से टक्कर, छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत, 19 घायल

LagatarDesk : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर छत्तीसगढ़ से महाकुंभ आ रही बोलेरो की बस से भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. जबकि 19 लोग घायल बताये जा रहे हैं. वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गयी. सभी घायलों को रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1890602483258704244
Leave a Comment