LagatarDesk : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर छत्तीसगढ़ से महाकुंभ आ रही बोलेरो की बस से भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी. जबकि 19 लोग घायल बताये जा रहे हैं. वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गयी. सभी घायलों को रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.
प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। आगे की…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
घटना को लेकर डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही बोलेरो की महाकुंभ से वाराणसी के लिए लौट रही बस से टक्कर हो गयी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है. आगे की प्रक्रिया अभी जारी है.
टक्कर के बाद बोलेरो के उड़े परखच्चे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु बोलेरो कार से महाकुंभ संगम स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे. रात करीब 12 बजे जब उनकी गाड़ी प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मनु के पुरा गांव के निकट पहुंची, तभी सामने से आ रही बस से उसकी भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गये. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गयी. कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बोलरो सवार 10 लोगों ने दम तोड़ दिया था.
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025