Search

किरीबुरु-बड़बिल सड़क पर पचरी गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुसी

Kiriburu : किरीबुरु-बड़बिल मुख्य सड़क मार्ग पर पचरी गांव के समीप बोलेरो (ओडी 09के- 0384) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें चालक समेत तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त बोलेरो से किरीबुरु के कुछ सेलकर्मी व अन्य ओडिशा के बड़बिल की ओर जा रहे थे. तभी बोलेरो पर से चालक का संतुलन हटा और सड़क से नीचे उतर झाड़ियों से रगड़ाते हुए गड्ढे में घुस गई. इस दुर्घटना में बोलेरो सवार सभी बाल-बाल बच गए. चालक को मामूली चोटें आई हैं. घटनास्थल से बोलेरो को हटा लिया गया है. यह घटना एक जनवरी की शाम की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/reward-naxalites-are-left-in-jharkhand-now-only-113/">झारखंड

में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp