एंड टर्न्स के साथ लौट रहा है टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’
Akshay Kumar ने किया ट्वीट
Akshay Kumar ने ट्वीट कर कहा- `आप सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं घर पर ही क्वारंटीन हूं. और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं. मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं वे अपना कोविड टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें. जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा`.">https://t.co/w9Q7m54BUN">pic.twitter.com/w9Q7m54BUN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April">https://twitter.com/akshaykumar/status/1378554562638798852?ref_src=twsrc%5Etfw">April
4, 2021
रामसेतु की शूटिंग
इन दिनों Akshay Kumar अपनी आने वाली फिल्म `रामसेतु` की शूटिंग में व्यस्त थे. ऐसे में अब अभिनेता शूटिंग से ब्रेक लेकर घर पर क्वारंटीन हो गये हैं. इसके साथ ही Akshay Kumar ने अपने कॉन्टैक्ट में आये सभी लोगों से टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है. हाल ही में Akshay Kumar ने रामसेतु में अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था.alt="" width="600" height="400" />
मुंबई में बढ़ा कोरोना का प्रकोप
महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की चपेट में अभी तक बहुत सेलेब्स आ चुके हैं. हाल ही में Sanjay Leela Bhansali, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt और Amir Khan ने भी कोरोना की पुष्टी की थी. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://english.lagatar.in/adhir-ranjan-chaudhary-appeals-to-election-commission-pm-modi-using-vvip-aircraft-in-election/45248/">पीएममोदी चुनाव में कर रहे VVIP एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल, अधीर रंजन चौधरी ने लगायी चुनाव आयोग से गुहार
Leave a Comment