Lagatar Desk : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी, अभिनेत्री और प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर जरीन कतरक खान का आज सुबह निधन हो गया. 81 साल की जरीन ने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली.

जरीन खान के निधन की जानकारी मिलते ही कई सेलेब्स सुजैन और जायद को सांत्वना देने उनके आवास पर पहुंचे. जया बच्चन, शबाना आजमी, बॉबी देओल सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स वहां नजर आये. सुजैन खान की मां जरीन खान (कतरक) का आज शुक्रवार शाम 4 बजे हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया.
शमशान घाट पर जरीन के बेटे जायद खान, सुजैन खान के अलावा उनके पूर्व पति ऋतिक रोशन भी परिवार सहित मौजूद थे. जानकारी के अनुसार जरीन खान की प्रेयर मीट सोमवार को होगी.
जानकारी के अनुसार, जरीन को कार्डियक अरेस्ट आया था. वह पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से भी जूझ रही थीं. उनके निधन से खान परिवार और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी .
जरीन कतरक खान को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पर बॉलीवुड सेलेब्स का आना शुरू हो गया. बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन अपनी बेटी स्वेता बच्चन के साथ पहुंची. इसके अलावा अलि गोनी और जस्मिन बसीन के अलावा कई लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
जरीन कतरक : एक खूबसूरत कलाकार और क्रिएटिव डिजाइनर
12 जुलाई 1944 को बेंगलुरु के पारसी परिवार में जन्मीं जरीन ने साल 1960 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने फिल्म तेरे घर के सामने (1963) से डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने एक्टिंग में ज्यादा वक्त नहीं बिताया और जल्द ही संजय खान से शादी कर ली.
जरीन ने बाद में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी काम किया और फिल्म एक फूल दो माली में उनका डिजाइनिंग टैलेंट देखने को मिला. वह एक इंटीरियर डिजाइनर और कुकबुक लेखिका के रूप में भी जानी जाती थीं.
जरीन की बेटी सुजैन खान भी एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. वहीं जायद खान ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा जरीन के दो और बच्चे हैं. सिमोन अरोड़ा और फराह अली खान. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अलग पहचान बनाई है.
संजय और जरीन की लव स्टोरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय खान और जरीन कतरक की पहली मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी. पहली नजर में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और साल 1966 में शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद दोनों ने मिलकर एक खूबसूरत पारिवारिक जीवन जिया और अपने बच्चों को सफल जीवन दिया.
हाल ही में मनाया था जन्मदिन
हाल ही में जुलाई में जरीन ने अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनाया था. बेटी सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर मां की प्यारी तस्वीरें साझा की थी. फोटो के साथ लिखा था कि आप मेरी प्रेरणा हैं, मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं आपकी बेटी हूं.

Leave a Comment