Search

पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स का फूटा गुस्सा

Lagatardesk : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हैं .जिसमें सिर्फ भारत ही नहीं नेपाल और यूएई के नागरिक भी शामिल थे. इस नृशंस घटना से देशभर में आक्रोश और शोक की लहर फैल गई है. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है .   अक्षय ने जताया दुख अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर इस हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने लिखा, पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. निर्दोष लोगों की इस तरह हत्या करना सरासर हैवानियत है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.   ">   संजय दत्त ने की कड़ी कार्रवाई की मांग संजय दत्त ने लिखा, "उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा.इसे माफ नहीं किया जा सकता.  इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे.हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए जिसके वे हकदार हैं. ">     जाह्नवी कपूर ने लिखा जाह्नवी कपूर ने  अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा - मेरे पास कोई शब्द नहीं, मैं बस निशब्द और दुखी हूं पहलगाम अटैक में मारे लोगों के बारे में. मैं उनके लिए न्याय की मांग करती हूं, लेकिन यह सबकुछ कब तक चलता रहेगा. अटैक का शिकार हुए लोगों की फैमिली के प्रति मेरी संवेदना है, हम सब आपके साथ हैं. भगवान आपको इस समय मजबूती दे.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-1-37-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" />   विक्की कौशल ने भी  जताया  दुख विक्की कौशल ने लिखा, `हम उन मासूमों पर हुए अटैक और उनकी फैमिली के दुख को इमेजिन भी कर सकते. पहलगाम में हुए टेररिस्ट अटैक में मारे गए मासूमों की फैमिली के साथ पूरी संवेदनाएं हैं. उम्मीद है इन अपराधियों को सजा जरुर मिलेगी.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-4-31-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" />   अनुपम खेर का फूटा गुस्सा अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, जो पहलगाम में हिंदूओं के साथ नरसंहार हुआ है ,जिसमें उन्हें चुनचुन कर मारा गया है .उससे मन में दुख है लेकिन गुस्सा ज्यादा है. मैंने जिंदगी में ये सब बहुत देखा है. कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा अत्याचार हुआ है. लेकिन इस बार जो बाहर से आए थे उनका धर्म पूछकर उन्हें मार देना, इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है. "> सोनाली बेंद्रे ने कहा इनके अलावा राजपाल यादव, सोनाली बेंद्रे, सोनम कपूर जैसे सितारों ने भी पहलगाम आंतकी हमले पर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया और मारे गए मासूम टूरिस्ट्स के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-2-33-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" />  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp