Search

उत्तरकाशी आपदा पर छलका बॉलीवुड सेलेब्स का दर्द, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी. खीर गंगा की ओर से आए सैलाब और मलबे ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया. प्रशासन ने अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि करीब 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं. गांव में हर ओर चीख-पुकार मची है और राहत-बचाव कार्य जारी है.

मकान मलबे में दबे, सड़कें भी टूटीं

जिला प्रशासन के मुताबिक, मंगलवार देर शाम तक करीब 130 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है. वहीं, मलबे में 30 से अधिक घर, दुकान और होटल बहने या दबने की आशंका जताई जा रही है. कई मकान पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं और सड़कें क्षतिग्रस्त होकर टूट चुकी हैं. चारों ओर तबाही का मंजर है.

सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

उत्तरकाशी में आई इस आपदा पर फिल्मी जगत के कई सितारों ने शोक और संवेदना प्रकट की है.हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट सेयर कर लिखा- उत्तराखंड की घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं सभी की सुरक्षा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं.साथ ही सारा ने उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा जारी किए गए आपातकालीन नंबर भी साझा किए ताकि लोग जरूरत के समय इनसे संपर्क कर सकें.

सोनू सूद बोले देश के एकजुट होने का वक्त है

एक्टर सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- उत्तरकाशी में आई विनाशकारी बाढ़ और बादल फटने की घटना से मन व्यथित है. यह पूरे देश के एकजुट होने का समय है. सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन हमें भी व्यक्तिगत रूप से हर उस व्यक्ति के साथ खड़ा होना चाहिए, जिसने अपना घर, जीवन या आजीविका खोई है

 

भूमि पेडनेकर और अदिवि शेष ने भी जताया दुख

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा-हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जो हो रहा है, वह दिल दहला देने वाला है.

 

वहीं, एक्टर अदिवि शेष ने लिखा-उत्तराखंड में आई आपदा के दृश्य देख कर दिल टूट गया है. सभी प्रभावितों के लिए प्रार्थनाएं.

राहत और बचाव कार्य जारी

राज्य प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. हेलीकॉप्टर के जरिए प्रभावित इलाकों तक जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे और सतर्क रहने की सलाह दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp