Search

ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड फिर चर्चा में : अरमान कोहली के घर से बरामद हुई कोकिन, गिरफ्तार

Mumbai : बॉलीवुड एक बार फिर ड्रग्स को लेकर चर्चा में है. अभिनेता और बिग बॉस सात के कंटेस्टेंट अरमान कोहली को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल व्यूरो (एनसीबी) ने छापेमारी कर उसके जुहू स्थित घर से ड्रग्स बरामद किया है. छापेमारी में 25 ग्राम हाई क्वालिटी की कोकीन बरामद हुई है. एनसीबी मुम्बई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने इस मामले की पुष्टि की है और कहा है कि अरमान कोहली ने सवालों के जवाब ठीक से नहीं दिये इसलिये उन्हें हिरासत में लिया गया है. एनसीबी आफिस में उनसे पूछताछ की जायेगी. बताया गया कि बीते 28 अगस्त को अरमान कोहली और उसके साथी नशे के कारोबारी अजय राजू सिंह के आवास सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान नशे के कारोबारियों के साथ सम्बंध की जानकारी और सबूत मिले हैं. जानकारी के अनुसार पूछताछ में अजय राजू सिंह ने जुर्म कबूल किया है और जो बयान दिया उसके आधार पर अरमान कोहली की गिरफ्तारी की गयी. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/jan-aakrosh-rally-taken-out-in-protest-against-compactor-station-construction-in-dhanbad-sat-on-dharna/">धनबाद

में कॉम्पेक्टर स्टेशन निर्माण के विरोध में निकाली गयी जन आक्रोश रैली, धरने पर बैठे

धंधे में काफी दिनों से है राजू

पूछताछ में राजू ने स्वीकार किया है कि इस धंधे में वह काफी दिनों से है. इस समय एनसीबी इन दोनों के खिलाफ विस्तार से जानकारी हासिल कर रहा है.राजू ने पिछले कई गुनाहों के बारे में भी जांच एजेंसी को जानकारी दी है. उसने स्वीकार किया है कि 2018 में मुम्मई में काफी मात्रा में जो नशे का सामान बरामद हुआ था, उसमें उसका काफी नुकसान हुआ. मालूम हो कि कुछ दिन पहले एनसीबी मुम्बई शाखा ने मुम्बई सहित आसपास के इलाकों में रोलिंग थंडर नाम का विशेष अभियान चलाया गया था. इस दौरान अरमान कोहली , अजय राजू सिंह सहित कई लोगों के बारे में महत्मपूर्ण जानकारी मिली थी। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp