Search

हजारीबाग में आवाज का जादू बिखेरेंगे बॉलीवुड सिंगर सलमान अली, 19 को विश्वरंग कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Hazaribagh :    बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सलमान अली ने अपने दिलकश और रूहानि आवाज से करोड़ों लोगों का दिल जीता है. अब सलमान हजारीबाग के टाउन हॉल में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. दरअसल सलमान अली विश्वरंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 19 नवंबर को हजारीबाग आ रहे हैं. यह कार्यक्रम वनमाली सृजन पीठ के बैनर तले टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव के अंतर्गत आइसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है.

विश्वविद्यालय ने की नि:शुल्क पास की व्यवस्था

आइसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस प्रेस वार्ता के दौरान कुल सचिव डॉ मुनीष गोविंद ने इसकी जानकारी दी. डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि लोग केवल एंट्री पास के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे.

बिना मास्क कार्यक्रम में नहीं मिलेगी एंट्री

डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से नि:शुल्क पास की व्यवस्था की गयी है.  जिन्हें कार्यक्रम में शामिल होना है वो विश्वविद्यालय कार्यालय से पास ले सकते हैं. कुल सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. कार्यक्रम में बिना मास्क की एंट्री नहीं मिलेगी.

इंडियन आइडल 10 के विनर हैं सलमान अली

बता दें कि सलमान अली 2011 में सारेगामा लिटिल चैंप्स के रनर अप रहे हैं. साथ ही 2018 में आयोजित इंडियन आइडल 10 के विनर भी हैं. उन्होंने सूई धागा फिल्म के गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. साथ ही उन्होंने दबंग 3 का सुपरहिट गाना आवारा सॉन्ग गाकर करोड़ों लोगों का दिल जीता है. इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्म और एल्बम के लिए गाना गाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp