Lagatardesk :दमदार एक्शन के साथ एक बार फिर आ रहे बॉलीवुड के {सिंघम} अजय देवगन फिल्म “सिंघम अगेन”. पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. पर इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये फिल्म दीवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसकी जानकारी रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है. पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘शेर आतंक मचाता है, जख्मी शेर तबाही. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सिंघम अगेन की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है. रोहित शेट्टी के पोस्ट को 131,919 लाइक्स भी मिल चुके हैं. सिंघम अगेन 31 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फिल्म में जोड़दार एक्शन से धमाल मचाएगें एक्टर
फैंस को है बेसब्री से रिलीज का इंतजार
फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म सिंघम रिटर्न्स की सीक्वल और सिंघम फिल्म सीरीज की तीसरी फिल्म है. वहीं अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. वहीं इस फिल्म का क्लैश कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से होने वाला है. फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है.
फिल्म की कहानी
रोहित शेट्टी ने खुलासा किया है कि टाइगर श्रॉफ रोहित की कॉप यूनिवर्स में नए पुलिस वाले के तौर पर काम करेंगे और इसकी झलक उनकी फिल्म सिंघम अगेन में देखने को मिलेगा. करीना इस फिल्म के निर्माता बाजीराव सिंघम की प्रेमिका के तौर पर भी दिखेंगी, जैसा कि करीना द्वारा बंदूक उठाए जाने की एक पोस्ट से पता चल रहा है.
स्टार कास्ट
सिंघम अगेन के स्टारकास्ट की बात करें तो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में मल्टीस्टार नजर आने वाले हैं. फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है.