Search

काबुल मस्जिद में बम धमाका, पांच नागरिक की मौत, कई लोग घायल

Kabul : रविवार को काबुल के एक मस्जिद में बम विस्फोट की खबर आ रही है. जिसमें पांच नागरिकों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है. इसकी सूचना तालिबान के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी है. प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया कि बम विस्फोट करने वाले तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पहले यह अंदेशा जताया जा रहा था कि बम विस्फोट सड़क पर हुई है. लेकिन बाद में यह खुलासा हुआ कि काबुल की ईदगाह मस्जिद को निशाना बनाया गया था. इसे भी पढ़ें - तारक">https://lagatar.in/nattu-kaka-of-tarak-mehta-died-at-the-age-of-77-was-suffering-from-cancer/">तारक

मेहता के नट्टू काका का 77 साल की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

बम विस्फोट से तालिबान लड़ाकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है

प्रवक्ता ने एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इस विस्फोट से तालिबान लड़ाकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं मारे गये लोग मस्जिद के दरवाजे के बाद खड़े थे. मरने वाले की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है. जांच के बाद ही उसका खुलासा हो पायेगा.वहीं घायलों को इटली द्वारा वित्त पोषित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मस्जिद के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बड़ी संख्या में तालिबानी लड़ाके मौजूद थे. बाद में इलाके को खोल दिया गया है. वहीं धमाके से मस्जिद को मामूली नुकसान हुआ है. इसे भी पढ़ें -लखीमपुर">https://lagatar.in/8-killed-in-lakhimpur-kheri-violence-priyanka-gandhi-in-custody-akhilesh-yadav-under-house-arrest/">लखीमपुर

खीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत, प्रियंका गांधी हिरासत में, अखिलेश यादव हाउस अरेस्ट

विस्फोट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है

बता दें कि मस्जिद के बाहर हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. हालांकि अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह द्वारा किए जाने वाले हमलों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं आईएस पूर्वी प्रांत नंगरहार में दबदबा रखता है और तालिबान को दुश्मन मानता है. अगस्त के अंत में काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर अमेरिका के निकासी प्रयासों को निशाना बनाकर आईएस द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के बाद से यह राजधानी को निशाना बनाकर किया गया पहला हमला था. इसे भी पढ़ें -Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-on-the-very-first-day-of-the-show-the-atmosphere-of-the-house-was-hot-there-was-fierce-debate-between-umar-and-prateek/">Bigg

Boss 15 : शो के पहले ही दिन घर का माहौल रहा गर्म, उमर और प्रतीक के बीच जमकर हुई बहसबाजी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp