Search

अफगानिस्तान में स्कूल के निकट बम धमाका, रॉकेट दागे गये, 40 की मौत, कई घायल

 Kabul :  अफगानिस्तान की राजधानी कबुल में एक स्कूल के निकट शनिवार को हुए धमाके में   40 लोगों के मारे जाने और 52 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आयी है. इस खबर की पुष्टी अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने की है. खबरों के अनुसार  धमाका तब  किया गया, जब लड़कियां स्कूल से निकल रहीं थीं.

पहले कार बम फटा और फिर दो रॉकेट दागे गये.  पुलिस इसे  आतंकी हमला मानकर जांच कर रही है. अफगान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन के अनुसार हमले में 40 लोग मारे गये हैं और दर्जनों घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धमाका पश्चिमी काबुल के दस्त ए बारची जिले में हुआ

 बम धमाका पश्चिमी काबुल के दस्त ए बारची जिले में हुआ, जब लोग अगले हफ्ते ईद उल फितर की खरीदारी के लिए घरों से बाहर थे. ईद उल फितर रमजान के पवित्र महीने के अंत में मनाया जाता है. इस इलाके में शिया हजारा समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. ये समुदाय सुन्नी इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर रहा है. 

अफगानिस्तान में गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता हामिद रोशन ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है, जो शुरुआती तौर पर एक आतंकी हमला प्रतीत हो रहा है. मरने वालों में कई स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता दस्तगीर नजारी का कहना है कि बम धमाके के बाद घटनास्थल की ओर  एंबुलेंसें भेजी गयी. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. 

इलाके में चीख-पुकार मच गयी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बम धमाके के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोग मदद की ओर दौड़े. सड़क पर इधर-उधर पड़े घायलों को उठाकर अस्पताल ले जाने में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की मदद की. यह धमाका ऐसे वक्त हुआ है, जब अमेरिका अफगानिस्तान में अपने बाकी बचे 2500 सैनिकों को भी वापस बुलाने की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है. तालिबान और अफगान सरकार के बीच लड़खड़ाती शांति वार्ता के बीच अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी हो रही है.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने संवाददाताओं को भेजे संदेश में कहा कि केवल इस्लामिक स्टेट समूह इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार होगा. मुजाहिद ने अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियों की इस्लामिक स्टेट से साठगांठ का आरोप लगाया. हालांकि, अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया.

जान लें कि इसी इलाके में पिछले साल शिया समुदाय को निशाना बनाकर शिक्षण संस्थान पर हमला हुआ था, जिसमें 50 लोगों की मौत हुई थी. मृतकों में अधिकतर विद्यार्थी थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp