रांची के नामकुम में जमीन खुदाई के दौरान मिला बम, नष्ट किया गया

Ranchi : रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित हाहाप जंगल में जमीन खुदाई के दौरान बम बरामद हुआ है. यहां शनिवार को मिट्टी में दबा एक बम बरामद किया गया. बीडीएस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बम को नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस इलाके से बम बरामद हुआ है वहां अब घनी आबादी हो गयी है. 15 साल पहले इस इलाके में नक्सलियों की सक्रियता थी. इस इलाके में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद छिपा कर रखे थे. जिन्हें बहुत पहले बरामद कर नष्ट भी किया जा चुका है. नक्सली अपने हथियार और गोला बारूद को जमीन के अंदर दबा कर रखते थे, आशंका जताई जा रही है कि इनमें से यह बम जमीन के अंदर ही दबा रह गया, जो अब जमीन से बाहर निकाल कर नष्ट कर दिया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment