- दिल्ली-बॉम्बे HC को मिली थी उड़ाने की धमकी
Ranchi : दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब रांची में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसी सिलसिले में शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट में बम निरोधक दस्ते ने सघन जांच अभियान चलाया.
टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से हाईकोर्ट के हर कोने की तलाशी ली. इस दौरान परिसर के अंदर और बाहर, दोनों जगहों पर गहन छानबीन की गई. यह कार्रवाई दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रवार को ईमेल के जरिए मिली बम की धमकियों के बाद की गई है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट में मच गई थी अफरा-तफरी
बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को अदालत परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. एहतियात के तौर पर सभी पीठों की सुनवाई रोक दी गई और परिसर को खाली करा दिया गया था.
हालांकि बाद में बम निरोधक दस्ते की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और धमकी झूठी निकली. पुलिस ने इन धमकियों के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है. झारखंड में हुई यह जांच इसी कड़ी का हिस्सा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
Leave a Comment