Search

रांची एयरपोर्ट पर बम थ्रेट मॉक एक्सरसाइज, सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गयी

 Ranchi :  रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में आज बम विस्फोट के खतरे से निपटने की तैयारी को परखने के लिए एक मॉक ड्रिल की गयी. इस अभ्यास में एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों और अन्य टीमों ने हिस्सा लिया.

Uploaded Image

मॉक ड्रिल के तहत एयरपोर्ट अधिकारियों को धमकी दी गयी कि एयरपोर्ट में बम लगाया गया है. यह सूचना मिलते ही अधिकारी अलर्ट मोड में आ गये. सुरक्षा टीमों ने तत्काल एक्टिव होकर पूरे क्षेत्र की जांच पड़ताल की.

 

सुरक्षा टीमों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की  और बम की खोज के लिए जरूरी कदम उठाये. 


 
मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह देखना था कि किस तरह सुरक्षा टीमें असली खतरे की स्थिति में कितनी तेजी और कुशलता से प्रतिक्रिया दे सकती हैं. अधिकारियों के अनुसार यह ड्रिल सफल रही, कहा कि  इससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp