Thiruvananthapuram : ‘मुंबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आज (गुरुवार) को बम की धमकी मिली. इसके बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गयी है. विमान में 135 यात्री सवार थे. सूत्रों के अनुसार, विमान जब तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंची तो पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी. इसके बाद सुबह करीब आठ बजे विमान को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरा गया. विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया और 135 यात्रियों व चालक दल के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया. अभी यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि धमकी किसने और कैसे दी.
STORY | Bomb threat on Air India flight, full emergency at Thiruvananthapuram airport
READ: https://t.co/hz3a8KbuS7 pic.twitter.com/mHrMErzT7j
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2024
[wpse_comments_template]