Search

टिनप्लेट में हुआ बोनस समझौता, 952 कर्मचारियों में 5.37 करोड़ रुपए की राशि बंटेगी

Jamshedpur : गोलमुरी स्थित टिनप्लेट कंपनी में सोमवार को बोनस समझौता हो गया. गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन और टीसीआईएल प्रबंधन के बीच हुए इस समझौते के तहत इस बार कर्मचारियों को कुल बोनस राशि 5.37 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह बोनस राशि लाभ, उत्पादन और सुरक्षा तीनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर तय की जाती है. टिनप्लेट में 952 कर्मचारियों के बीच यह बोनस राशि बंटेगी. कर्मचारियों को अधिकतम 78,901 रुपए व न्यूनतम 44,819 रुपए बोनस राशि के तौर पर मिलेंगे. बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से एमडी आरएन मूर्ति, वर्क्स हेड डॉ सौर्यज्योति डे, मुख्य वित्तीय पदाधिकारी सौरभ अग्रवाल, चीफ कॉमर्शियल सर्विसेज संजय मल्होत्रा, डीजीएम एचआरएम हरजीत सिंह, सीनियर मैनेजर प्रशासनिक राजेश कुमार, वित्त विभाग सहायक प्रबंधक धृतरूपा चटर्जी मौजूद थे वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट परबिंदर सिंह, महासचिव मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह और सतनाम सिंह, सहायक सचिव गौतम डे, मुन्ना खान, ए रमेश राव, पीएन संिह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ओझा और सहायक कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp