Patna : पटना के गांधी मैदान में हर साल की तरह इस साल भी सेंटर फॉर लीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा. पुस्तक मेले का शुभारंभ 6 दिसंबर से होगा, जो 17 दिसंबर तक चलेगा. इस बार की थीम ‘ पेड़, पानी, जिंदगी, पर्यावरण बदलो अभी’ रखा गया है. इस बार पटना पुस्तक मेला भारत की लोकप्रिय गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चर्चित लेखिका उषा किरण खान को समर्पित किया गया है. सीएम नीतीश कुमार मेले का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी विशिष्ट अतिथि होंगे.
तीन गेट से मेले प्रवेश करने की रहेगी सुविधा
बता दें कि पटना के गांधी मैदान में 40 वर्षों से पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. पुस्तक मेले के लिए गांधी मैदान सजधज कर तैयार है. इस बार पटना पुस्तक मेला में तीन गेट से प्रवेश करने की सुविधा रहेगी. पुस्तक मेला का मुख्य गेट अपनी पुरानी जगह गेट नंबर पांच पर रहेगा. वहीं पुस्तक प्रेमी गेट नंबर छह और 10 से भी गांधी मैदान में प्रवेश कर सकते हैं. तीनों गेट पर टिकट काउंटर भी होगा.
दो प्रमुख मंचों के साथ विविध कार्यक्रमों से गुलजार होगा मेला
चर्चित लेखक और सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बुधवार को बताया कि पटना पुस्तक मेला इस बार अपने दो प्रमुख मंचों के साथ विविध कार्यक्रमों से गुलजार होगा. इस बार यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों को प्रेरित करने के लिए ‘बच्चे जैसे कथा कहानी’ कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें देश के मशहूर किस्सागो डॉक्टर कुमार विमलेंदु बच्चों को कहानी लिखना सिखायेंगे. युवाओं और बच्चों के लिए जानो जंगसन द्वारा विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. वहीं प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा कलम कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके अंतर्गत मशहूर लेखक सुधीश पचौरी और सच्चिदानंद जोशी शामिल होंगे.
पटना के मोहल्लों के नाम पर मंच, गेट सहित अन्य चीजों के रहेंगे नाम
रत्नेश्वर ने बताया कि इस बार पटना के मोहल्ले का स्मरण करना भी पटना पुस्तक मेला का ध्येय होगा, इसलिए तीनों गेट का नाम क्रमश: अशोक राजपथ, बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड होगा. प्रशासनिक भवन राजेंद्र नगर के नाम से जाना जायेगा. वहीं श्रीकृष्णा पुरी और पाटलिपुत्र कॉलोनी के नाम से हमारे मंच जाने जायेंगे. कला मुआयना कंकड़बाग, सिनेमा उनेमा बाकरगंज, हरियाली रंगोत्सव कुर्जी के नाम से पहचाना जायेगा. फूड कोर्ट और अन्य ब्लॉक के नाम मारुफगंज, खेमनीचक, दानापुर, किदवईपुरी, राजा बाजार, खगौल, अनीसाबाद, अदालतगंज होंगे.
कई प्रकाशक पहली बार ले रहे भाग
पटना पुस्तक मेले में प्रमुख प्रकाशकों में प्रभात प्रकाशन, राजकमल, वाणी, प्रकाशन संस्थान, नॉवेल्टी एंड कंपनी, समयक प्रकाशन, ज्ञान गंगा, प्रकाशन विभाग, साहित्य अकादमी, नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज, मर्कजा मकतबा, जनचेतना, दारुल इशात, बिहार राष्ट्रभाषा परिषद, फॉरवर्ड प्रेस, अग्रवाल ग्रुप ऑफ़ पब्लिकेशन, राष्ट्रीय एटलस, उपहार प्रकाशन, ओसवाल लर्निंग, ओसवाल प्रिंटर्स, दिशा पब्लिकेशन्स आदि होंगे. पहली बार भाग लेने वाले प्रकाशकों में अनबाउंड स्क्रिप्ट, फिजिक्सवाला, युकियोटा पब्लिशिंग आदि शामिल हैं.