Search

‘बॉर्डर 2’ में तीन पुराने किरदारों की होगी वापसी,अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, सुदेश बेरी

Lagatar desk : अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात यह है कि इस फिल्म में साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के तीन अहम किरदार एक बार फिर नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी अपने-अपने पुराने किरदारों में विशेष रूप से दिखाई देंगे.

 

1997 की ‘बॉर्डर’ के तीन कलाकारों की वापसी

जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर’ (1997) भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में से एक रही है. फिल्म को करीब 3.7 करोड़ दर्शकों ने सिनेमाघरों में देखा था.जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की शूटिंग बीकानेर और जोधपुर में हुई थी.

 

करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39.6 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया था. अब मेकर्स को उम्मीद है कि ‘बॉर्डर 2’ भी दर्शकों पर वैसा ही असर छोड़ेगी.

 

‘बॉर्डर 2’ की कहानी और स्टारकास्ट

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और निधि दत्ता द्वारा लिखी गई ‘बॉर्डर 2’ भी 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे.

 

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि -चूंकि ‘बॉर्डर 2’ भी 1971 की जंग पर आधारित है, इसलिए मूल फिल्म के कुछ किरदारों को इसमें शामिल किया गया है, ताकि कहानी का भावनात्मक प्रभाव और गहरा हो सके.

 

सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी का खास कनेक्शन

‘बॉर्डर’ में अक्षय खन्ना ने सेकेंड लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह भाखरी, सुनील शेट्टी ने असिस्टेंट कमांडेंट भैरो सिंह राठौर और सुदेश बेरी ने नायाब सूबेदार मथुरा दास का किरदार निभाया था. तीनों ही किरदार फिल्म में शहीद हो जाते हैं.

 

सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स को लगा कि इन किरदारों की मौजूदगी से दर्शकों पर गहरा असर पड़ेगा. साथ ही यह सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी को एक ही फिल्म में देखने का भी खास मौका होगा.

 

स्पेशल इफेक्ट्स से दिखेंगे युवा

बताया जा रहा है कि इन खास सीक्वेंस की शूटिंग पहले साल की शुरुआत में होनी थी, लेकिन डेट्स की समस्या के चलते देरी हो गई. आखिरकार नवंबर में मुंबई में तीनों कलाकारों ने अपने सीन शूट किए.मेकर्स इन कलाकारों को उनके 1997 वाले लुक के करीब दिखाने और कम उम्र का अहसास देने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स (VFX) का इस्तेमाल करेंगे.फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp