Search

हेमंत सोरेन को 5 साल का हिसाब और जवाब दोनों देना होगाः बाबूलाल

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है सीएम हेमंत सोरेन को 5 साल का हिसाब देना होगा. राज्य में हुए भ्रष्टाचार और घोटाले को लेकर मैंने कई पत्र मुख्यमंत्री को लिखे हैं. सरकार को पहले ही सचेत कर दिया था कि इस तरह की गड़बड़ी हो रही है. इससे खुद बचें और राज्य को भी बचाएं. वे गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आय़ोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. साहिबगंज में अवैध तरीके से पत्थर का उत्खनन और अवैध ढुलाई होती रही. अवैध घाटों से भी ढुलाई होते रही. बाबूलाल ने कहा कि मैंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा. मुख्यमंत्री ने पत्र का संज्ञान नहीं लिया. कोयला चोरी सरकार के संरक्षण में हुआ. मुख्यमंत्री को इसे लेकर पत्र भी लिखा था. हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं. सीबीआई जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सीएम अगर पाक साफ हैं तो कोयला चोरी में शामिल अफसर को सस्पेंड करें. उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करें. नहीं तो यही माना जाएगा की कोयला चोरी की लूट में हेमंत सोरेन की संलिप्तता है. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/supreme-court-issues-guidelines-regarding-caste-based-discrimination-against-prisoners-in-jails/">

 जेलों में कैदियों के साथ जाति आधारित भेदभाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिशा-निर्देश जारी किये
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp