Ranchi : मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में ईडी की टीम जांच कर रही है. बुधवार सुबह से ही झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इस दौरान ईडी को हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो एके-47 बरामद हुआ. दोनों एके-47 एक अलमारी में रखा हुआ था. साथ ही 60 कारतूस भी मिले है.
बताया जा रहा है कि बरामद दोनो एके 47 रांची जिला बल के जवानों का है. इसकी जांच जारी है. छापेमारी से एक दिन पहले ही प्रेम प्रकाश रांची में देखे गए थे. 25 मई को भी ईडी की टीम ने इस आवास पर छापेमारी की थी.बता दे कि जिस बिल्डिंग में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है वो यूके झा नाम के शख्स की है. जिसमें प्रेम प्रकाश रेंट पर रहते हैं. पढ़ें –गुजरात में सत्ता विरोधी लहर, जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है, हमारी सरकार बनेगी : कांग्रेस
इसे भी पढ़ें – NDTV-अडानी अधिग्रहण मामला : जयराम रमेश ने कहा, स्वतंत्र मीडिया को नियंत्रित करने और दबाने के लिए शर्मनाक कदम
प्रेम प्रकाश के कई ठिकाने पर ईडी कर रही छापेमारी
ईडी बुधवार की अरगोड़ा चौक के पास वसुंधरा अपार्टमेंट के आठवें तल पर पहुंची. यहां प्रेम प्रकाश के दफ्तर में छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल भी ईडी की रडार पर है. छापेमारी के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा ईडी प्रेम के अशोक नगर स्थित बंद पड़े ऑफिस में छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर ईडी हॉली एंजल स्कूल भी पहुंची है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध खनन से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है. माना जा रहा है मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर यह छापामारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड MLA कैश कांड : व्यवसायी अशोक धानुका की याचिका पर SC ने जारी किया नोटिस