Search

फरार बीजेपी नेता सूर्या हंसदा ने गोड्डा और साहिबगंज के एसपी का किया पुतला दहन, कहा- दोनों कर रहे पैसों की वसूली, वीडियो वायरल

Ranchi : बोरियो विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले और अपराधिक मामले में फरार चल रहे बीजेपी नेता सूर्या हंसदा का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में सूर्या हंसदा कह रहा है कि, दोनों जिले के एसपी यहां रहने लायक नहीं है दोनों को यहां से हटाया जाये. साहिबगंज जिले के एसपी पैसा वसूलते हैं और गोड्डा जिला का एसपी भी साइकिल वाले से और गरीबों से पैसा वसूलने का धंधा बना रखा है. इस वायरल विडियो की लगातर.इन कोई पुष्टि नहीं करता है.

 सूर्या हांसदा ने बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सूर्या हांसदा बोरियो विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर उम्मीदवार था. बता दें कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काट कर पार्टी ने सूर्या हांसदा पर भरोसा जताया था. सूर्या हांसदा बीजेपी के कोई पुराने कार्यकर्ता नहीं हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ही पार्टी ज्वांइन की थी. युवा नेता की पहचान रखने वाले सूर्या तीन बार चुनाव हार चुके हैं. दो बार इन्होंने जेवीएम से किस्मत आजमायी. इस बार जेएमएम के लोबिन हेंब्रम ने उन्हें हरा दिया.

 सूर्या हांसदा का रहा है अपराधिक इतिहास

सूर्या हांसदा का अपराधिक इतिहास रहा है. गोड्डा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सूर्या हांसदा के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. मामले का खुलासा होने के बाद सूर्या हांसदा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है.

 सूर्या हांसदा ने रची थी अडाणी कंपनी में आग लगाने की साजिश

गोड्डा जिले के ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के बहादुरचक के पास पिछले 9 जनवरी 2020 को अडाणी कंपनी के वाटर पाइप लाइन कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की गयी थी. वाहनों में आगजनी की साजिश  सूर्या हांसदा ने रची थी. इस मामले में गोड्डा के तत्कालीन एसपी शैलेंद्र वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनी. टीम ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था. अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घटना की रात सूर्या हांसदा ने उन सभी के साथ अपने घर में मीटिंग की थी. सभी ने वहीं भोजन किया. इस दौरान सूर्या हांसदा ने पेट्रोल, डीजल देकर अडाणी कंपनी के वाहनों को जलाने के लिए कहा. सभी अपराधियों के मोबाइल बंद कर दिये गये. घटना के दौरान सूर्या हांसदा भी साथ-साथ थे. अडाणी के कार्य स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को पीटा गया. जिसमें कई मजदूर जख्मी हो गये. इसके बाद हाईड्रा क्रेन, पोकलेन एवं जनरेटर में आग लगा दी गयी थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp