Search

तेज बारिश में गिरी प्रोजेक्ट भवन परिसर की बाउंड्री, टला हादसा

Ranchi : मंगलवार को राजधानी रांची में तेज बारिश हुई. इस दौरान प्रोजेक्ट भवन परिसर स्थित बाउंड्री गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. दीवार गिरते ही प्रोजेक्ट भवन में कौतुहल मच गया. गिरी बाउंड्री को देख साफ पता चलता है कि बाउंड्री की नींव बेहद कमजोर थी. इस वजह से दीवार गिर गई. इसे पढ़ें-महाराष्ट्र">https://lagatar.in/political-crisis-in-maharashtra-speculation-of-uddhav-government-losing-power-due-to-eknath-shindes-rebellion-sharad-pawar-in-the-mood-to-wait-and-watch/">महाराष्ट्र

में राजनीतिक संकट, एकनाथ शिंदे की बगावत से उद्धव सरकार के हाथ से सत्ता जाने के कयास, शरद पवार वैट एंड वॉच के मूड में
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/1-44.jpg"

alt="" width="1599" height="1200" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/2-34.jpg"

alt="" width="1599" height="1200" />

यहां गाड़ी पार्क करते हैं कर्मी

जहां यह हादसा हुआ, उस जगह प्रोजेक्ट भवन में काम करने वाले कर्मी अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. तस्वीरों में आप देख सकते हैं दीवार पूरी तक गिर चुकी है. इसे भी पढ़ें-पत्नी">https://lagatar.in/husband-convicted-in-wifes-murder-punishment-will-be-given-on-june-24/">पत्नी

की हत्या मामले में पति दोषी करार, 24 जून का सुनायी जायेगी सजा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp