Sports Desk : एशिया कप से पहले तक भारतीय टीम वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. मगर एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले के बाद भारतीय टीम काफी पिछड़ी नजर आ रही है. 208 रन का मजबूत स्कोर बनाकर भी टीम हार गई. हार के कई कारण बने. कमजोर गेंदबाजी और लचर फिल्डिंग टीम की परेशानी का सबब बन गया है. एशिया कप के दौरान भी टीम ने अहम मौकों पर कैच छोड़ा और अंत के ओवरों में गेंदबाजों के प्रदर्शन के कारण टीम हार गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम ने इस गलती को दोहराया. मैच में भारतीय टीम ने तीन अहम कैच छोड़े. इनमें से एक प्लेयर ऑफ द मैच कैमरून ग्रीन का भी था. गेंदबाजी में प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (52) और हर्षल पटेल (49) ने मिलकर 8 ओवर में 101 रन लुटाए. यह सभी चीजें भारतीय टीम के खिलाफ रहीं. लचर फिल्डिंग और बॉलिंग को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि टीम में अभी आप देखेंगे तो कोई प्रतिभा (बेस्ट फील्डर) नहीं दिखती. दुनिया के बेस्ट फिल्डर में से एक रवींद्र जडेजा सर्जरी के कारण टीम से बाहर हैं. कोरोना के कारण गेंदबाज मो. शमी भी टीम से बाहर हैं. जिनके जिम्मे टीम का पूरा दारोमदार है, वह आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे कैसे मैच जीतेंगे.
बता दें कि मंगलवार को सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 208 रनों का स्कोर बनाया था. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 30 बॉल पर 71 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके जमाए. जबकि केएल राहुल ने 35 बॉल पर 55 रन बनाए. 209 रनों के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट पर 211 रन बनाते हुए यह मैच जीत लिया. साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 30 बॉल पर 61 रनों की मैच विनिंग पारी खेल डाली. जबकि विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने नाबाद 45 रन बनाए.
मैच में प्रमुख भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए.
उमेश यादव ने 2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए
हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन दिए
युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन लुटाए
अक्षर पटेल ने सबसे किफायती गेंदबाजी की. अक्षर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए
इसे भी पढ़ें– RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल
[wpse_comments_template]