सैम कोनस्टास से भिड़ना विराट को पड़ सकता है महंगा, आईसीसी करेगा कार्रवाई
LagatarDesk : टीम इंडिया के लिए आज का दिन बुरा साबित हो रहा है. एक तरफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने भारत के छक्के छुड़ा दिये. वहीं दूसरी तरफ सैम कोनस्टास से भिड़ना विराट कोहली को महंगा पड़ सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की जांच में अगर विराट कोहली दोषी पाये जाते हैं तो उन पर कार्रवाई हो सकती है. वहीं अगर सैम की गलती होगी तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
"Have a look where Virat walks. Virat's walked one whole pitch over to his right and instigated that confrontation. No doubt in my mind whatsoever."
– Ricky Ponting #AUSvIND pic.twitter.com/zm4rjG4X9A
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
विराट सामने से आते समय कोनस्टास के कंधे को करते हैं हिट
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली सामने से चलकर आते हैं और सैम कोनस्टास को अपने कंधे से मारते हैं. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो जाती है. बात इतनी बढ़ गयी कि उस्मान ख्वाजा और अंपयार को बीच में आना पड़ा. विराट और सैम की भिड़त की वजह से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर माहौल काफी गरमा गया. विराट कोहली ने जानबूझकर सैम को हिट किया या उनसे यह अनजाने में हुआ, ICC इसकी जांच करेगी. जांच में जिस खिलाड़ी की गलती पायी जायेगी, उसके खिलाफ आईसीसी कार्रवाई करेगा.
Virat Kohli and Sam Konstas exchanged a heated moment on the MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/QL13nZ9IGI
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
जानें क्या है आईसीसी के नियम
आईसीसी के नियमों के मुताबिक, क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी के साथ तरह से फिजिकल होना मना है. इस तरह की घटनाओं में खिलाड़ी लेवल टू के तहत दोषी माने जाते हैं. खिलाड़ी को या तो तीन से चार डिमेरिट पाइंट का खामियाजा भुगतना पड़ता है. नहीं तो फिर सस्पेंड होना पड़ सकता है. हालांकि आईसीसी क्या कार्रवाई करेगा, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा. पूर्व टेस्ट अंपायर साइमन टफेल की मानें तो इस मामले में आईसीसी ज्यादा सख्त कार्रवाई नहीं करेगा. यानी दोनों खिलाड़ी सस्पेंड होने से बच सकते हैं.