Ranchi : झारखंड के लगभग 35000 से ज्यादा वकील कार्य बहिष्कार पर हैं. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर सभी जिला अदालतों में वकील कोई न्यायिक कार्य नहीं कर रहे. हालांकि झारखंड हाईकोर्ट में कुछ वकील अदालत में उपस्थित हो रहे हैं लेकिन उसके बावजूद झारखंड में 6 जनवरी से न्यायिक कार्य ठप पड़े हुए हैं. इसका खमियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है. कोर्ट फीस और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट समेत अन्य मुद्दों को लेकर काउंसिल द्वारा न्यायिक कार्य के बहिष्कार के निर्णय को विस्तार दिया जाएगा या फिर वकीलों की यह हड़ताल खत्म होगी, यह मंगलवार देर शाम तक तय हो जाएगा. 6 जनवरी को काउंसिल ने पहले 2 दिनों के न्यायिक कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया था. जिसके बाद रविवार को दुबारा हुई बैठक में यह तय किया गया कि कार्य बहिष्कार 10 जनवरी तक जारी रहेगा. कार्य बहिष्कार को विस्तार दिया जाएगा या नहीं यह मंगलवार को काउंसिल के सदस्यों की बैठक में तय किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – पारसनाथ">https://lagatar.in/tribals-gathered-in-parasnaths-madhuban-burn-effigies-of-pm-cm-and-mla-sudivya/">पारसनाथ
के मधुबन में जुटे आदिवासी, पीएम, सीएम और विधायक सुदिव्य पुतले जलाये [wpse_comments_template]
जारी रहेगा वकीलों का कार्य बहिष्कार या बुधवार से काम करेंगे अधिवक्ता, जानिए काउंसिल की बैठक में क्या होगा

Leave a Comment