422 अभ्यर्थी सफल घोषित
राज्य सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा हुई थी. जिसमें से 422 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. रिक्त पदों के लिए भर्ती का इंटरव्यू अगस्त में हुआ था.1142 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आया था बुलावा
इंटरव्यू के लिए 1,142 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिसमें से 1114 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अनारक्षित वर्ग के मेल कैंडिडेट के लिए कटऑफ 532, अनारक्षित वर्ग की फीमेल कैंडिडेट के लिए कटऑफ 515, ईडब्ल्यूएस के लिए 530, ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए 504, एससी (पुरुष) के लिए 507 और एसटी (पुरुष) के लिए 495 मार्क्स रही है. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dc-mayor-additional-municipal-commissioner-cleaned-under-the-amrit-festival-of-independence/">आदित्यपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीसी, मेयर, अपर नगर आयुक्त ने की सफाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment