मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की टिप्पणी Poor lady…भाजपा ने कहा,आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया
फैक्ट फाइल
- इस परीक्षा में कुल 3 लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. - इसमें से 21 हजार 581 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी. - परीक्षा में करीब 2 लाख 3 हजार 358 अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता अंक भी प्राप्त करने में सफल नहीं हो सके. - करीब 1,70,000 अभ्यर्थी कथित सरल प्रश्न-पत्र के बावजूद 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में असफल रहे. - परीक्षा में 1409 ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनके अंक शून्य से कम आए थे. -2,03,358 अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करने में असफल रहे. - 150 अंकों की परीक्षा में सामान्य और ईडब्ल्यूएस पुरुषों के लिए 60 अंक न्यूनतम अर्हता अंक निर्धारित किए गए थे. - पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए 54.75 अंक न्यूनतम अर्हता निर्धारित थी. - ईबीसी के लिए 51 अंक अर्हता अंक तय किए गए थे. - एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 48 तय किए गए थे.अर्हता अंक प्राप्त करने में असफल रहे अभ्यर्थियों की संख्या
- सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 42,615 उम्मीदवार. - पिछड़ा वर्ग के 27,691 अभ्यर्थी. - ईबीसी के 27,055 उम्मीदवार. - एससी और एसटी के 1,05,997 अभ्यर्थी.क्या रहा कट ऑफ मार्क्स
- अनारक्षित: 91 - अनारक्षित महिला: 81 - ईडब्ल्यूएस: 83 - ईडब्ल्यूएस महिला: 73 - एससी: 70.33 - एससी महिला: 55 - एसटी: 65.33 - एसटी महिला: 65.33 - ईबीसी: 82 - ईबीसी महिला: 69.33 - बीसी: 84.67 - बीसी महिला: 75 - बीसीएल: 71.33 इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/12-59-lakh-consumers-of-jharkhand-did-not-get-electricity-bill-2-30-lakh-consumers-are-from-ranchi/">झारखंडके 12.59 लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिजली बिल, रांची के हैं 2.30 लाख कंज्यूमर्स [wpse_comments_template]
Leave a Comment