Patna : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा दी थी, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा 15 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें –द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की टिप्पणी Poor lady…भाजपा ने कहा,आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया
फैक्ट फाइल
– इस परीक्षा में कुल 3 लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
– इसमें से 21 हजार 581 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी.
– परीक्षा में करीब 2 लाख 3 हजार 358 अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता अंक भी प्राप्त करने में सफल नहीं हो सके.
– करीब 1,70,000 अभ्यर्थी कथित सरल प्रश्न-पत्र के बावजूद 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में असफल रहे.
– परीक्षा में 1409 ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनके अंक शून्य से कम आए थे.
-2,03,358 अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करने में असफल रहे.
– 150 अंकों की परीक्षा में सामान्य और ईडब्ल्यूएस पुरुषों के लिए 60 अंक न्यूनतम अर्हता अंक निर्धारित किए गए थे.
– पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए 54.75 अंक न्यूनतम अर्हता निर्धारित थी.
– ईबीसी के लिए 51 अंक अर्हता अंक तय किए गए थे.
– एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 48 तय किए गए थे.
अर्हता अंक प्राप्त करने में असफल रहे अभ्यर्थियों की संख्या
– सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 42,615 उम्मीदवार.
– पिछड़ा वर्ग के 27,691 अभ्यर्थी.
– ईबीसी के 27,055 उम्मीदवार.
– एससी और एसटी के 1,05,997 अभ्यर्थी.
क्या रहा कट ऑफ मार्क्स
– अनारक्षित: 91
– अनारक्षित महिला: 81
– ईडब्ल्यूएस: 83
– ईडब्ल्यूएस महिला: 73
– एससी: 70.33
– एससी महिला: 55
– एसटी: 65.33
– एसटी महिला: 65.33
– ईबीसी: 82
– ईबीसी महिला: 69.33
– बीसी: 84.67
– बीसी महिला: 75
– बीसीएल: 71.33
इसे भी पढ़ें –झारखंड के 12.59 लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिजली बिल, रांची के हैं 2.30 लाख कंज्यूमर्स
[wpse_comments_template]