Patna : बिहार में बीपीएससी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर लगातार 17वें दिन बीपीएससी छात्रों का आंदोलन जारी है. छात्रों के आंदोलन में अब विपक्षी पार्टियों के नेता भी कूद गये हैं. एक तरफ 70वीं बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थक पटना में ‘रेल रोको’ प्रदर्शन कर रहे हैं.
पप्पू यादव पटना सचिवालय से पैदल यात्रा कर सचिवालय हाल्ट ट्रेन रोकने पहुंचे हैं. दूसरी तरफ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी कल शाम से पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास छात्रों के समर्थन में अनशन पर बैठे हैं. इधर लेफ्ट पार्टियों के छात्र संगठन भी सीएम आवास तक मार्च निकाला है. जबकि युवा शक्ति के छात्रों ने बेगूसराय में एनएच जाम कर दिया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शाम में मसाल जुलूस भी निकालने वाले हैं.
#WATCH पटना, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में पटना सचिवालय से पैदल यात्रा शुरू की। pic.twitter.com/AfvM8BjBxZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
जरुरत पड़ी तो इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक भी ले जायेंगे : पप्पू यादव
मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लगातार लड़ाई जारी रहेगी. लड़ते-लड़ते मरेंगे और मरते-मरते लड़ेंगे. कहा कि जब तक पेपर लीक घोटाला बिहार और देश से बंद नहीं होगा, अकेला पप्पू यादव नीट, बीपीएससी, यूपीएससी के मुद्दे पर लड़ा है. कहा कि पूरे देश की जनता चाहती है कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो.
निर्दलीय सांसद ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक भी ले जायेंगे. जब मीना आंदोलन, जाट आंदोलन, किसान आंदोलन नौ महीने चल सकता है, तो पेपर लीक को रोकने के लिए आंदोलन क्यों नहीं हो सकता है.
VIDEO | "We will continue to fight till the time paper leaks do not stop in India," says Independent MP Pappu Yadav as he stages 'Rail Roko' protest in Patna over alleged irregularities in 70th BPSC exam.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/dXsQ2UrKnU
— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2025
बच्चों के भविष्य की लड़ाई है ये लड़ाई
पप्पू यादव ने कहा कि पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल बीपीएससी को लेकर नहीं है, ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है.. 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं. कल हम नये राज्यपाल से भी मिलेंगे.
14 दिन तक कहां गायब थे पीके
पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “गैंबलर” करार दिया. यादव का कहना है कि प्रशांत किशोर भरपेट खाना खाकर शाम को धरने पर बैठ जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि किशोर को पहले से पता था कि गांधी मैदान में सरकार और प्रशासन उन्हें धरने की अनुमति नहीं देगा. इसलिए उन्होंने गर्दनीबाग की बजाय गांधी मैदान में धरने का निर्णय लिया. पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर से सवाल किया कि प्रशांत किशोर 14 दिन तक कहां गायब थे?
बेगूसराय में युवा शक्ति ने एनएच जाम किया
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति के छात्रों ने एनएच 31 को जाम कर दिया है. बेगूसराय के युवा शक्ति नेता पिंटू कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्र सुबह ही एनएच 31 पर पहुंचे हैं और पावर हाउस चौक पर जाम लगा दिया. जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.