परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी जब्त किये
मालूम हो कि बिहार में भ्रष्टाचार के आरोपी लोकसेवक पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार की सुबह की गयी छापेमारी में रानीगंज पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थी. राहुल कुमार सिंह के निजी आवास में छापेमारी की गई. राजस्व अधिकारी राहुल सिंह भरगामा में नौकरी करते हैं और रानीगंज में किराये के मकान में रहते हैं. ईडी ने उनके आवास से पैनकार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक व परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी जब्त किए. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. बताया गया कि पांच महीनो से राजस्व अधिकारी रानीगंज में रह रहे् थे. इसे भी पढ़ें – मांडर">https://lagatar.in/mander-assembly-by-election-thermal-scanning-will-be-arranged-at-all-429-polling-stations/">मांडरविधानसभा उपचुनाव : सभी 429 मतदान केंद्रों पर होगी थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था [wpse_comments_template]

Leave a Comment