Search

BPSC पेपर लीक : अररिया के राजस्व पदाधिकारी गिरफ्तार, घर में ईडी का रेड

Patna :  बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ( BPSC)  पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को अररिया के राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के निजी आवास पर छापेमारी की. राहुल सिंह भरगामा में नौकरी करते हैं और रानीगंज में रहते हैं. ईडी ने उनके ठिकाने से पैनकार्ड, बैंक पासबुक और प्रश्नपत्र बरामद किया है. इस सिलसिले में छापेमारी दल के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया. बताया गया कि 9 मई को पटना की आर्थिक अपराध इकाई में राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पटना में ही राहुल को बीती रात गिरफ्तार किया गया था. उनकी निशानदेही पर घर की चाबी लेकर ईडी ने छापेमारी की. राहुल सिंह पर BPSC पेपर लीक में शामिल होने का आरोप है.

परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी जब्त किये

मालूम हो कि बिहार में भ्रष्टाचार के आरोपी लोकसेवक पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार की सुबह की गयी छापेमारी में रानीगंज पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थी. राहुल कुमार सिंह के निजी आवास में छापेमारी की गई. राजस्व अधिकारी राहुल सिंह भरगामा में नौकरी करते हैं और रानीगंज में किराये के मकान में रहते हैं. ईडी ने उनके आवास से पैनकार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक व परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी जब्त किए. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. बताया गया कि पांच महीनो से राजस्व अधिकारी रानीगंज में रह रहे् थे. इसे भी पढ़ें – मांडर">https://lagatar.in/mander-assembly-by-election-thermal-scanning-will-be-arranged-at-all-429-polling-stations/">मांडर

विधानसभा उपचुनाव : सभी 429 मतदान केंद्रों पर होगी थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp