लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31वीं न्यायिक सेवा की मेन्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है. BPSC ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 08 अप्रैल को होने वाली असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर होने वाली मेन्स (लिखित) परीक्षा और 11 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली परियोजना प्रबंधक की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें: बोकारो">https://english.lagatar.in/bokar-steel-plant-vacancy-for-the-post-of-medical-officer-application-process-will-start-from-april-07/44955/">बोकारो
स्टील प्लांट ने मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 07 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
कब किया जाना था परीक्षा का आयोजन
बता दें 31वीं न्यायिक सेवा कि मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2021 से 12 अप्रैल 2021 से किया जाना था. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाना था. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक की थी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की थी.अब नही भेजे जाएंगें डाक से एडमिट कार्ड
BPSC ने कहा है की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभ्यर्थी अपने 25 मार्च से इस वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा. इसे भी पढ़ें: BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHELने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Leave a Comment