Search

BPSC ने ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा की स्थगित, 25 अप्रैल से होना था एग्जाम

Lagatar Desk : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ऑडिटर प्रीलिम्स एग्जाम को स्थगित कर दिया है. BPSC ऑडिटर की प्रारंभिक परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी. आयोग ने एग्जाम कैंसिल का नोटिफिकेशन BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया.

373 पदों पर होनी थी नियुक्ति

BPSC ऑडिटर के लिए कुल 373 रिक्त पदों के लिए परीक्षा होनी थी. परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों के BPSC ऑडिटर के पद पर चयनित होने के लिए तीन परीक्षा देनी होगी.

 1. प्रारंभिक परीक्षा 2. मुख्य परीक्षा 3. इंटरव्यू

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाई होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो पाएंगे. इस परीक्षा के लिए आयोग ने नयी तिथि की कोई घोषणा अभी तक नहीं की है. उम्मीदवार जारी होने वाले एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि जानने के लिए BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https//:www.bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाए रखें.

Follow us on WhatsApp