Bhagalpur: प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की यात्रा शुरू हो चुकी है. इसमें सभी अपने लक्ष्य बताने के साथ ही विरोधियों को निशाने पर ले रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी इन दिनों सूबे के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भागलपुर पहुंचे. वहां उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जनता से विचार साझा किये.
उन्होंने कहा कि अब देश का मूड वन नेशन वन इलेक्शन की तरफ जा रहा है. बिहार का मूड एक बार फिर 2025 में एनडीए की तरफ जा रहा है और मेरा भी मूड एनडीए की सरकार की तरफ ही है. इसके साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर सियासी हमला किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पता है कि सत्ता में नहीं आएंगे. इसलिए अनर्गल बयान दे रहे हैं. बीपीएससी के अभ्यर्थी के ऊपर बड़ी सहानुभूति जाता रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बीपीएससी बंद हो गया था.
कहा कि तेजस्वी बिहार के लोगों को झांसा देकर सत्ता में आने का कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तेजस्वी सत्ता में आने वाले नहीं हैं. वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा ने कल वादा किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर हमारी सरकार आती है तो माई बहिन मान योजना के तहत बिहार के महिलाओं के 2500 रुपया महीना दिया जाएगा. कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए नीतीश कुमार ने जो किया है उसके सामने तेजस्वी की घोषणा का कोई मतलब नहीं है.
इसे भी पढ़ें – मणिशंकर अय्यर की किताब में जिक्र, प्रणब मुखर्जी को पीएम बनाया होता, तो 2014 में शर्मनाक हार नहीं होती…
Leave a Reply