Search

हैदरनगर में ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय ज्ञान शिविर कार्यक्रम संपन्न

Haidernagar (Palamu)  : हैदरनगर प्रखंड के चेचरिया में प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सद्‌भावना भवन के तत्वावधान में ईश्वरीय ज्ञान शिविर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान ब्रह्म कुमारी नीलम दीदी के द्वारा राजयोग के महत्व पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि राजयोग सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा से सीधा कनेक्शन अथवा संबंध स्थापित करने का साधन है. राजयोग किसी भी धर्म जाति, मजहब के लिए आवश्यक है. यह एक ऐसा योग है जिसमें कोई धार्मिक प्रक्रिया या मंत्र नहीं बल्कि यह आध्यात्मिक प्रक्रिया है. इसे भी पढ़ें – किशोर">https://lagatar.in/after-the-death-of-the-teenager-the-health-department-team-reached-the-child-correctional-home/">किशोर

की मौत बाद बाल सुधार गृह पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

आत्मा का शुद्धिकरण हो जाता है

आगे बीके नम्रता ने कहा, स्वयं को आत्मा समझ परमात्मा को उनके गुणों के आधार पर याद करने से हमारे जन्म जन्मांतर के पाप भष्म हो जाते हैं.  आत्मा का शुद्धिकरण हो जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके पूनम, बीके ललन, बीके रामदेव, बीके पंकज, ब्रजबिहारी पांडे,  बीके कुमकुम बीके, अरविन्द दूबे व संध्या पांडे ने अहम भूमिका निभायी. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में चचेरिया सहित हैदरनगर प्रखंड के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे, इसे भी पढ़ें – कार्तिक">https://lagatar.in/crowd-gathered-in-pagodas-including-devi-dham-temple-on-kartik-purnima/">कार्तिक

पूर्णिमा पर देवी धाम मंदिर सहित शिवालयों में उमड़ी भीड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp