Search

पंडित एवं पुजारियों के खिलाफ जीतन राम मांझी की अपमानजनक टिप्पणी से बिफरा ब्राह्मण समाज

[caption id="attachment_206405" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/21-putla-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> जमशेदपुर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन करते श्री परशुराम शक्ति सेना के सदस्‍य[/caption] Jamshedpur : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पंडित एवं पुजारियों के खिलाफ की गई टिप्पणी का जमशेदपुर में जोरदार विरोध हो रहा है. टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर पर श्री परशुराम शक्ति सेना की ओर से आज केन्द्रीय सचिव मुकेश झा के नेतृत्व में जीतनराम मांझी का पुतला दहन किया गया.  टेल्को में अप्पू तिवारी के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया. जुगसलाई में रितेश मिश्रा के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराया गया.

सभी राजनीतिक दलों ने ब्राह्मणों को साफ्ट टारगेट समझ रखा है: अभिषेक पांंडेय 

टाटानगर स्टेशन पर पुतला दहन के बाद श्री परशुराम शक्ति सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांंडेय ने कहा कि जिस प्रकार से जीतनराम मांझी द्वारा पुजारियों के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है उसका श्री परशुराम शक्ति सेना पुरजोर विरोध करती है एवं अविलंब माफी की मांग करती है. उन्‍होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने ब्राह्मणों को साफ्ट टारगेट समझ रखा है.

ऐसी मानसिकता के लोगों के बहिष्कार की अपील

श्री परशुराम शक्ति सेना के महासचिव रंजीत झा और केंद्रीय उपाध्यक्ष दीपक पांडे ने कहा कि अब ब्राह्मण समाज चुप नहीं बैठेगा और राजनीतिक दलों से भी सवाल पूछने का काम करगा. जो भी हिन्दू समाज का राजनेता ब्राह्मण समाज के बारे में,सनातन धर्म के बारे में अपमानजनक बातें कहेगा उनका ब्राह्मण समाज बहिष्कार करेगा. उन्होंने समाज के सांसद-विधायकों से अपील की कि वे जीतन राम मांझी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं.

ये भी रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्यम पांंडेय, केन्द्रीय सचिव संतोष पांंडेय, कृष्णकांत पांंडेय, जिला उपाध्यक्ष रितेश मिश्रा, कोशिक मिश्रा, सुधीर मिश्रा, करण ओझा, आदित्य तिवारी, मनीष तिवारी, अनुज पांंडेय, राहुल पांंडेय, अभिजीत मिश्रा, अजीत मिश्रा, सुमन झा, सोनू,चंदन, अमीत, मोनू, राजेश चौबे, पंकज पांंडेय और मृत्युंजय कुमार, मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp