Search

कर्नाटक में वापसी को लेकर मंथन, राहुल गांधी ने कहा, भाजपा के कुशासन के खिलाफ मिलकर काम करें, एकजुट रहें

Bengaluru : राहुल गांधी आज बुधवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के 75वें जन्मदिन के मौके पर दावनगेरे जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि सिद्दारमैया के समर्थकों ने उनके जन्मदिन के लिए बड़ा समारोह आयोजित किया है. राजनीतिक गलियारों में इसे सिद्दारमैया दल का शक्ति प्रदर्शन करार दिया जा रहा है.

राहुल गांधी ने मुरुघा मठ में ली दीक्षा

सिद्धारमैया के जन्मदिन समारोह के लिए कर्नाटक पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चित्रदुर्ग के श्री मुरुघा मठ के स्वामी डॉ. श्री शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू से लिंग दीक्षा ग्रहण की. आमतौर पर लिंगायत समुदाय के लोग क्रिस्टल का बना इष्टलिंग पहनकर इस अनुष्ठान को करते हैं.   इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-wraps-up-pm-modi-with-nehru-and-vajpayee-on-taiwan-tibet-policy/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी ने ताइवान-तिब्बत नीति पर नेहरू और वाजपेयी के साथ पीएम मोदी को भी लपेटा

राहुल ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे एकता बनाये रखें

राहुल गांधी दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर हैं. कल मंगलवार को वे कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में शामिल हुए. खबरों के अनुसार यहां पर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया. कर्नाटक कांग्रेस में कलह के संकेतों के बीच राहुल गांधी ने कर्नाटक के आला नेताओं से अपील की कि 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए मिलकर काम करें. कहा है कि वे लीडरशिप और अंदरूनी मामलों को लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई बयान न दें बैठक में राहुल ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे एकता बनाये रखें.

सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कलह सतह पर

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कलह सतह पर आ गयी है. सिद्दारमैया विधानसभा में पार्टी नेता करते हैं, तो डीके शिवकुमार कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट हैं. राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा अहम माना जा रहा है, क्योंकि कयास लग रहे रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले यहां कांग्रेस में फूट पड़ सकती है. वैसे सिद्दारमैया और शिवकुमार दोनों कह रहे हैं कि जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह पार्टी तय करेगी, लेकिन दोनों के समर्थक अपने-अपने नेता को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं. इसे भी पढ़ें : तिरंगा">https://lagatar.in/opposition-mp-stayed-away-from-tricolor-bike-rally-bjp-attacked-congress-stuck-rahul-gandhi-tweeted-our-tricolor-is-the-pride-of-the-country/">तिरंगा

बाइक रैली से विपक्षी सांसद रहे दूर, भाजपा-कांग्रेस में ठनी, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश की शान है हमारा तिरंगा…

नेताओं को पार्टी के भीतर या बाहर अलग-अलग स्वरों में बात करने से बचना चाहिए

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस यूनिट की बैठक में कमेटी ने पार्टी संगठन और पॉलिसी बनाने को लेकर चर्चा की. कहा कि बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से अपील की कि वे कर्नाटक और केंद्र में भाजपा के कुशासन के खिलाफ मिलकर आक्रामक रूप से काम करें. वेणुगोपाल ने कहा, नेताओं को पार्टी के भीतर या बाहर अलग-अलग स्वरों में बात करने से बचना चाहिए. पार्टी में लीडरशिप को लेकर कोई मसला नहीं ह पार्टी के जीतने के बाद नये विधायक और हाई कमांड तय करेंगे कि CM कौन बनेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp