LagatarDesk : कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. भारत में
लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातार
कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. लेकिन भारत से ज्यादा खराब हालात ब्राजील और अमेरिका में है, ब्राजील में तो कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. ऐसे में ब्राजील ने भारतीय कंपनी बायोटेक की ओर से तैयार कोवैक्सीन की 2 करोड़ डोज ऑर्डर किया था. मगर अब ब्राजील ने कोवैक्सीन में खामी बताते हुए इसे लेने से मना कर दिया है. दरअसल ब्राजील के हेल्थ रेग्युलेटर एनविसा (Anvisa) की ओर से ये फैसला लिया गया है. क्योंकि ब्राजील सरकार का कहना है कि कोवैक्सीन गुड मेन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज की मानक पर कोवैक्सीन खरा नहीं उतरता. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, भारतीय कंपनी बायोटेक से ब्राजील नें बीते महीने ही वैक्सीन की 2 करोड़ डोज लेने की डील की थी. वहीं बायोटेक की ओर से ब्राजील में वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए 8 मार्च को आवेदन भी दिया गया था. इसे भी पढ़ें -
शाम">https://english.lagatar.in/read-the-evening-news-diary-12-news-stories-of-the-day-what-happened-in-bengal-20-killed-due-to-poisonous-liquor-in-bihar-occupation-of-jharkhand-land-in-bihar-what-is-the-charge-on-karnataka-cm-and-m/44381/">शाम की न्यूज डायरी पढ़ें, दिन भर की 12 खबरें- बिहार में जहरीली शराब से 20 की मौत, क्या हुआ बंगाल में, झारखंड की जमीन पर बिहार का कब्जा, कर्नाटक सीएम पर क्या है आरोप, और भी बहुत कुछ
बायोटक पेश करेगा सबूत
वैक्सीन पर उठे सवाल को लेकर बायोटेक और उसके ब्राज़ीलियाई पार्टनर प्रिसिसा मेडिकामेंटोस ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा है कि, वे इस मामले में सबूत पेश करेंगे और साथ ही अपील करेंगे कि वैक्सीन के निर्माण में सभी जरूरी बातों का अनुपालन किया गया है. यहां बता दें कि भारत के साथ ही पांच अन्य देशों में कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल चुकी है. यहां बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) सहयोग से भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन का निर्माण किया था. जिसे जनवरी में राष्ट्रीय दवा नियामक की ओर से वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी. वैक्सीन को सिर्फ क्लीनिकल ट्रायल मोड में इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी थी. लेकिन बाद में वैक्सीन का भारत में क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में 81 प्रतिशत प्रभावी हुआ तो एसके सानाम्य तौर पर इस्तेमाल की इजाजत दे दी गयी थी. वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक ने कहा है कि ये यूके के वैरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी है. साथ ही सरकार की ओर से कहा गया है कि वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन को प्रभाव को देखते हुए कोवैक्सीन के कंपोजिशन में किसी तरह के बदलाव की जरूरत महसूस नहीं की गयी है.
सिर्फ 5 दिनों में ही लगभग 4 लाख मरीज मिले थे
गौरतलब है कि मार्च के महीने में ब्राजील में सिर्फ 5 दिनों में कोविड-19 के 3.93 लाख नये मामले सामने आये. यहां 17 मार्च को सबसे ज्यादा 90830 मामले सामने आये थे. जबकि 19 मार्च को 89409 मरीज मिले थे. जबकि कोरोना से 2730 लोगों की मौत भी हो गयी थी. ब्राजील सबसे ज्यादा संक्रमित देशों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.
https://english.lagatar.in/corona-explosion-in-ranchi-25-students-of-indira-gandhi-residential-school-in-bundu-are-corona-positive/44438/
Leave a Comment