Search

दो दिनों की भारी गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 63 अंकों की तेजी, निफ्टी 16000 के करीब

LagatarDesk :  सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुला. इसी के साथ  दो दिनों की भारी गिरावट पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 53 हजार और निफ्टी 16 हजार के लेवल के करीब पहुंच गया है. बुधवार को सेंसेक्स 63.48 अंकों की बढ़त के साथ 52757.05 के लेवल पर शुरू हुआ है. जबकि निफ्टी 26.90 अंक चढ़कर 15759 के स्तर पर खुला है. (पढ़े, बोले">https://lagatar.in/warren-buffett-said-monkeys-are-better-than-financial-advisors-said-investing-is-an-easy-game/">बोले

वॉरेन बफे, बंदर फाइनेंशियल एडवाइजर्स से बेहतर, कहा- निवेश एक आसान खेल

बजाज फिनसर्व शेयर 0.70 फीसदी हुए मजबूत

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 5 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक 0.70 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. जबकि एचयूएल के शेयरों में 1.33 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/monsoon-knocked-in-jharkhand-rain-in-the-capital-since-morning-relief-from-heat/">झारखंड

में मानसून ने दी दस्तक! सुबह से राजधानी में हो रही बारिश, गर्मी से मिली राहत

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और विप्रो के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में एचयूएल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़े : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/good-news-from-chhattisgarh-rahul-trapped-in-borewell-in-janjgir-champa-for-105-hours-was-rescued/">छत्तीसगढ़

से अच्छी खबर, जांजगीर चांपा में 105 घंटे से बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला गया

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी के शेयरों में उछाल नजर आ रहा है. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, लार्सन एंड टुब्रो, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन इंड, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-corona-uncontrollable-1118-new-patients-found-in-24-hours-two-people-died/">दिल्ली

: कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में मिले 1118 नये मरीज, दो लोगों की हुई मौत

लगातार दो दिनों से  लाल निशान पर खुल रहा था शेयर बाजार

बता दें कि ग्लोबल बाजारों से मिले गिरावट के संकेत के बाद भारतीय शेयर बाजार में बहुत भारी गिरावट नहीं देखने को मिली थी. यह लगातार दूसरे दिन था जब  शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स में 153.13 अंकों की गिरावट के साथ 52,693.57 के लेवल पर समाप्त हुआ था. जबकि निफ्टी 42.30 अंक टूटकर 15,732.10 के स्पर पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़े : बुलेट">https://lagatar.in/gangster-lawrence-bishnoi-brought-to-punjab-amidst-tight-security-in-a-bullet-proof-vehicle/">बुलेट

प्रुफ गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब लाया गया गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp