Search

राज्यभर में न्यायिक कार्यों पर लगा ब्रेक, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग के लिए एकजुट हुये अधिवक्ता

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत शिकरवार के उपर हुए हमले के खिलाफ राज्य भर के अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से दूर हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रांची समेत अन्य जिलों के अधिवक्ता किसी भी न्यायालय मे उपस्थित नहीं हो रहे हैं. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सभी सदस्यों की आपातकालीन बैठक में हुए निर्णय के अलोक में रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी 1 फरवरी को अपने आप को न्यायिक कार्यों से दूर रखने का निर्णय लिया है. रांची सिविल कोर्ट के बाहर कई ऐसे फरियादी भी अपने मुकदमों की सुनवाई के लिए पहुंचे थे, जिन्हें अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार की जानकारी नहीं थी. ऐसे लोगों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा. इसे भी पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-rape-of-minor-shameful-decree-of-panchayat-instructions-not-to-get-fir/">गढ़वा

: नाबालिग से दुष्कर्म, पंचायत का शर्मनाक फरमान, FIR नहीं कराने का निर्देश

हेमंत शिकरवार पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच की मांग

अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार से राज्य भार मे न्यायिक कार्यो की रफ्तार लगभग थम गई है. झारखण्ड स्टेट बार काउंसिल के प्रवक्ता और रांची ज़िला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने अधिवक्ता हेमंत शिकरवार पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि एक के बाद एक अधिवक्ता हिंसा के शिकार हो रहे हैं और ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होना इन हमलों के पीछे एक बड़ी वजह है. अगर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होगा तो वकीलों के साथ हिंसकघटनायें होती रहेंगी. इसलिए राज्य के सभी वकीलों को एकजुट होकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की लड़ाई को अंतिम अंजाम तक लड़ना होगा. इसे भी पढ़ें - बजट">https://lagatar.in/budget-2022-23-30-percent-tax-on-cryptocurrencies-no-change-in-income-tax-slab-cut-in-corporate-tax/">बजट

2022-23 : क्रिप्टोकरेंसी पर 30 फीसदी टैक्स, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं , कॉरपोरेट टैक्स में कटौती

हेमंत शिकरवार के साथ हज़ारीबाग में मारपीट हुई है

बता दें कि शनिवार को स्टेट बार काउंसिल के सदस्य हेमंत शिकरवार के साथ हज़ारीबाग में मारपीट हुई है. जिसमें वे घायल हुए हैं. पुरे प्रकरण के पीछे की मुख्य वजह भूमि से संबंधित विवाद बताया जा रहा है. इस घटना के बाद रविवार को काउंसिल ने यह निर्णय लिया था कि झारखंड के सभी अधिवक्ता 1 फरवरी को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे एवं आगे काले रिबन पहनकर अपना विरोध जतायेंगे. इसे भी पढ़ें - फेसबुक">https://lagatar.in/facebook-removed-one-crore-93-lakh-objectionable-posts-google-and-instagram-also-raced-showing-the-effect-of-it-law/">फेसबुक

ने हटाये एक करोड़ 93 लाख आपत्तिजनक पोस्ट, गूगल और इंस्टाग्राम भी हुए रेस, दिखा आईटी कानून का असर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp