Search

Breaking : चाईबासा मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर ढ़ेर

Sailesh Singh Kiriburu (Chaibasa) :  चाईबासा जिला अंतर्गत सीआरपीएफ और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है. बताया जा रहा है कि मारा गया नक्सली PLFI एरिया कमांडर मंगरा लुगुन ढ़ेर हुआ है. मंगरा लुगुन  पोड़ाहाट क्षेत्र के जंगलों अर्थात सोनुवा, गोइलकेरा आदि थाना क्षेत्रों में  काफी सक्रिय था. यह मुठभेड़ गोईलकेरा थाना अन्तर्गत सारोगाडा़ गांव क्षेत्र के जंगल में हुई है. इस मामले में चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने बताया  कि गुरूवार सुबह 6:30 बजे के आसपास  चाईबासा जिला पुलिस और सीआरपीएफ  द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान के दौरा  मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक उग्रवादी मारा गया है. जिसकी पहचान की जा रही है. मंगरा लुगुन के सूचना पर ही अभियान चलाया गया था मंगरा के ऊपर दो लाख का इनाम घोषित है. इसे भी पढ़ें - इजरायल">https://lagatar.in/saudi-arabia-in-an-exercise-to-establish-relations-with-israel-imran-khan-in-tension/">इजरायल

से रिश्ता कायम करने की कवायद में सऊदी अरब,  इमरान खान टेंशन में!

मंगरा लुगुन पिछले कुछ दिनों से निरंतर सक्रिय था.

उल्लेखनीय है कि बीते 16 नवंबर को ही लगातार न्यूज ने मंगरा लुगुन के बारे में खबर छापा था कि वह पुलिस के विशेष निशाने पर है. मंगरा लुगुन के साथ आधा दर्जन नक्सली रहते हैं तथा मंगरा स्वयं एके-47 लेकर चलता है. वह गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सारुगाड़ा जंगल में पिछले कुछ दिनों से निरंतर सक्रिय था. उसका मुख्य उद्देश्य विकास योजनाओं को करने वाले ठेकेदारों, हब्बा-डब्बा जैसे जुआ खेल कराने वाले संचालकों, बालू घाट संचालकों आदि को डरा-धमका कर लेवी वसूली करना और वह हत्या आदि जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहा है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गोइलकेरा व पश्चिम सिंहभूम की विभिन्न थाना की पुलिस मंगरा लुगुन की तमाम गतिविधियों पर निरंतर नजर बनायी हुई थी तथा उसे जल्द मार गिराने के प्रयास में लगी थी. इसे भी पढ़ें -Breaking">https://lagatar.in/breaking-2-lakh-reward-in-chaibasa-encounter-plfi-area-commander-mangra-lugun-dher/">Breaking

: चाईबासा मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी PLFI एरिया कमांडर ढ़ेर

चंद्रमोहन तिर्की की हत्या में दस्ते का हाथ होने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक  बीते महीने गोइलकेरा थाना अंतर्गत हब्बा-डब्बा जुआ खेल का संचालक दलकी गांव निवासी चन्द्रमोहन तिर्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.  हत्या मंगरा लुगुन के इशारे पर ही उसके दस्ते के लोगों ने उसे घर से बुलाकर किया था. चन्द्रमोहन दलकी गांव में हब्बा-डब्बा जुआ का संचालन व बालू का कारोबार भी करता था, लेकिन उसने मंगरा लुगुन को लेवी नहीं दिया था. इसके अलावे इस गांव से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कायदा गांव के समीप लगने वाले साप्ताहिक हाट में भी हब्बा-डब्बा का संचालन होता था, जहां पूर्व में पुलिस ने छापेमारी की थी. इसके संचालकों से मंगरा लुगुन लेवी उगाही करता था. इस छापेमारी के बाद मंगरा को लगा कि चन्द्रमोहन के कहने पर ही पुलिस ने यहां छापेमारी की है, जिससे उसको लेवी मिलना बंद हुआ. दूसरी तरफ, भरडीहा बालू घाट के संचालकों से इसके द्वारा हर माह 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लेवी वसूली किया जाता है. यहां भी पुलिस ने इसे कई बार दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह इतना शातिर था कि वह स्वयं बालू घाट पर नहीं पहुंच सारुगाड़ा क्षेत्र में शरण लेकर वहां से अपने लोगों को लेवी का पैसा लेने भेज देता था. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-teachers-did-work-wearing-black-badges-demanding-to-implement-old-pension-scheme/">कोडरमा

: शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की कर रहे मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp