Search

BREAKING : झारखंड के 7 IPS का तबादला, प्रियदर्शी आलोक बने बोकारो एसपी

Ranchi : राज्य सरकार ने झारखंड के सात आईपीएस का तबादला किया है. जैप 3 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित प्रियदर्शी आलोक को बोकारो जिला का एसपी बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है.

जानें कौन कहां गए

1 जैप 3 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित प्रियदर्शी आलोक को बोकारो जिला का एसपी बनाया गया है. 2 रांची ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित नौशाद आलम को साहिबगंज जिले का एसपी बनाया गया है. 3 एसटीएफ एसपी के पद पर पदस्थापित अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है. 4 धनबाद ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित रिश्मा रमेशन को पलामू जिले का एसपी बनाया गया है. 5 नव प्रोन्नत प्रोन्नत आईपीएस दीपक कुमार शर्मा को गिरिडीह जिले का एसपी बनाया गया है. 6 नव प्रोन्नत आईपीएस डॉ विमल कुमार को सरायकेला जिले का एसपी बनाया गया है. 7 नव प्रोन्नत आईपीएस आईपीएस पीतांबर सिंह खेरवार को दुमका जिले का एसपी बनाया गया है. नोट: जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे अधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया और उनका पदस्थापन नहीं किया गया है. वह पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची में योगदान देंगे. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-due-to-the-treachery-of-monsoon-the-farmers-of-keredari-and-barkagaon-are-in-trouble/">हजारीबाग

: मॉनसून की दगाबाजी से केरेडारी और बड़कागांव के किसानों की बढ़ी परेशानी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp